लीथियम, सोडियम, पोटैशियम, ये सभी धातुएँ जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करती हैं। क्या इन तत्वों के प्रमाणुओं में कोई समानता है?
आधुनिक आवर्त सारणी द्वारा किस प्रकार से मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी की विविध विसंगतियों को दूर किया गया?
हीलियम एक अक्रियाशील गैस है जबकि निऑन की अभिक्रियाशीलता अत्यंत कम है। इनके परमाणुओं में कोई समानता है?
न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत की क्या सीमाएँ हैं?
मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन सा मापद्ंड अपनाया?