- Home
- Standard 11
- Physics
2.Motion in Straight Line
easy
एक पिण्ड को किसी वेग से ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर फेंकने पर यह अधिकतम $20$ मीटर ऊँचाई तक जाता है। यदि इससे दुगुने द्रव्यमान के पिण्ड को इसके दुगने वेग से फेंका जाए तब अधिकतम ऊँचाई होगी.........$m$
A
$200$
B
$16$
C
$80$
D
$40$
Solution
(c) अधिकतम ऊँचाई द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करती अत:
$H = \frac{{{u^2}}}{{2g}} \Rightarrow H \propto {u^2}$, यदि वेग का मान दुगुना कर दिया जाये तो ऊँचाई चार गुनी हो जायेगी
अर्थात् $H = 20 \times 4 = 80\,m$
Standard 11
Physics