$m$ द्रव्यमान की एक वस्तु क्षैतिज सतह पर रखी है। वस्तु तथा सतह के बीच घर्षण गुणांक का मान $\mu .$ है। यदि द्रव्यमान को चित्र में दर्शाए अनुसार खींचा जाए, तब वस्तु तथा सतह के बीच सीमान्त घर्षण का मान होगा

30-7

  • A

    $\mu mg$

  • B

    $\mu \,\left[ {mg + \left( {\frac{P}{2}} \right)} \right]$

  • C

    $\mu \,\left[ {mg - \left( {\frac{P}{2}} \right)} \right]$

  • D

    $\mu \,\left[ {mg - \left( {\frac{{\sqrt 3 \,P}}{2}} \right)} \right]$

Similar Questions

$18\, km / h$ की चाल से समतल सड़क पर गतिमान कोई साइकिल सवार बिना चाल को कम किए $3\, m$ त्रिज्या का तीव्र वर्तुल मोड़ लेता है । टायरों तथा सड़क के बीच स्थेतिक घर्षण गुणांक $0.1$ है । क्या साइकिल सवार मोड़ लेते समय फिसल कर गिर जाएगा ?

निम्न में से कौन घर्षण कम करने में प्रयुक्त नहीं होता

$98$ न्यूटन का बल बर्फ पर रखे $100$ किग्रा के द्रव्यमान को ठीक गतिशील करने हेतु आवश्यक है। स्थैतिक घर्षण गुणांक का मान होगा

निम्न में से कौनसी विधि द्वारा घर्षण बल को न्यूनतम किया जा सकता है

एक एकसमान रस्सी, जिसकी कुल लम्बाई $I$ है, एक मेज़ पर चित्रानुसार विरामावस्था में रखी है | रस्सी का $f$ अंश (fraction) मेज के बाहर लटक रहा है | यदि रस्सी और मेज़ के बीच घर्षण गुणांक $\mu$ है, तो

  • [KVPY 2017]