हीमोफीलिया से ग्रस्त एक मनुष्य की शादी एक सामान्य स्त्री से की जाती है जिसके पिता हीमोफीलिया से पीडित थे। तब यह माना जायेगा कि
सभी बच्चे स्त्रावी होगें
आधे बच्चें स्त्रावी होगें
एक चौथाई बच्चे स्त्रावी होंगे
कोई भी बच्चा स्त्रावी नही होगा
रंग अंधता का प्रमुख कारण है
दिया है कि $X$ हीमोफीलिया जीन वाला गुणसूत्र है तथा $X$ सामान्य रक्त जमने के जीन वाला गुणसूत्र है। निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति हीमोफीलिया के वाहक का कार्य करेगा
हीमोफिलिक नर तथा वाहक मादा बच्चे कैसे होंगे
बिन्दु उत्परिवर्तन का सबसे स्पष्ट उदाहरण किस रोग में पाया जाता है
एक नर और मादा दोनों दात्र कोशिका अरक्तता के जीन के लिए विषमयुग्मजी हैं के संकरण से उत्पन्न संतति का कितना प्रतिशत रोगयुक्त होगा ? ($\%$ में)