व्यक्ति जो मदिरासेवी होता है, उसका यकृत नष्ट हो जाता है क्योंकि

  • A

    यकृत अत्यधिक ग्लाइकोजन को संग्रहित करता है

  • B

    यकृत अत्यधिक स्टार्च को संग्रहित करता है

  • C

    यकृत अत्यधिक प्रोटीन को संग्रहित करता है

  • D

    यकृत अत्यधिक वसा को संग्रहित करता है

Similar Questions

निम्नलिखित में से किस एक जीव का सही वैज्ञानिक नाम, जो नामकरण के अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार सही छापा गया है तथा जिसका सही वर्णन भी किया गया है, कौन सा है ?

  • [AIPMT 2012]

प्लेग किससे होता है

  • [AIPMT 1995]

ग्रेव का रोग $(Grave’s\,\, disease)$ थायरॉइड हॉर्मोन के अतिस्राव के कारण होता है यह किससे सम्बन्धित रोग है

मलेरिया परजीवी का द्वितीयक पोषक है

शराब पीकर गाड़ी चलाने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि शराब के नशे के कारण