किसी अभिक्रियक के लिए एक अभिक्रिया द्वितीय कोटि की है। अभिक्रिया का वेग कैसे प्रभावित होगा; यदि अभिक्रियक की सांद्रता-
$(i)$ दुगुनी कर दी जाए $(ii)$ आधी कर दी जाए
Let the concentration of the reactant be $[ A ]=a$
Rate of reaction, $R=k[A]^{2}$
$=k a^{2}$
$(i)$ If the concentration of the reactant is doubled, i.e. $[ A ]=2 a$, then the rate of the reaction would be
$R ^{\prime}=k(2 a)^{2}$
$=4 ka ^{2}$
$=4 R$
Therefore, the rate of the reaction would increase by $4$ times.
$(ii)$ If the concentration of the reactant is reduced to half, i.e. $[ A ]=\frac{1}{2} a$
the reaction would be
$R ^{\prime \prime}=k\left(\frac{1}{2} a\right)^{2}$
$=\frac{1}{4} k a$
$=\frac{1}{4} R$
Therefore, the rate of the reaction would be reduced to ${\frac{1}{4}^{th}}$
निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।
$C _{2} H _{5} Cl ( g ) \rightarrow C _{2} H _{4}( g )+ HCl ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$
निम्न में से कौन छद्म एकल आण्विक अभिक्रिया का उदाहरण है
अभिक्रिया की कोटि होगी जिसके लिये वेग व्यंजक $\frac{{dc}}{{dt}} = K{[E]^{3/2}}{[D]^{3/2}}$ है
किसी अभिक्रिया में, अभिकारक की सान्द्रता क्रमश: दो गुना और तीन गुना करने पर अभिक्रिया दर चार गुना और नौगुना पाई गई, तो अभिक्रिया की कोटि होगी
समान ताप पर तीन चरणों में होने वाली अभिक्रिया के लिए समग्र वेग नियतांक, $\mathrm{K}=\frac{\mathrm{K}_1 \mathrm{~K}_2}{\mathrm{~K}_3}$ है। यदि $\mathrm{Ea}_1, \mathrm{Ea}_2$ और $\mathrm{Ea}_3$ क्रमशः $40,50$ और $60 \mathrm{~kJ} / \mathrm{mol}$ हो, तो समग्र $\mathrm{Ea}$. . . . . . . $\mathrm{kJ} / \mathrm{mol}$ है।