निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।

$C _{2} H _{5} Cl ( g ) \rightarrow C _{2} H _{4}( g )+ HCl ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(iv)$ Given rate $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$ Therefore, order of the reaction $=1$

Dimension of $k=\frac{\text { Rate }}{\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]}$

$=\frac{\operatorname{mol}\, L ^{-1} \,s ^{-1}}{ mol \,L ^{-1}}$

$= s ^{-1}$

Similar Questions

अभिक्रिया, $2 A + B \rightarrow$ products के लिए, जब $A$ तथा $B$ दोनों की सान्द्रता दोगुनी की गई, तब अभिक्रिया की दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $2.4 \,mol$ $L ^{-1} S ^{-1}$ हो गयी। जब केवल $A$ की सांद्रता दोगुनी की गई तब दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $0.6 \,mol L ^{-1} S ^{-1}$ हो गई। निम्न में कौन सा कथन सत्य है?

  • [JEE MAIN 2019]

अमोनियम नाइटे्रट के जलीय विलयन के लिये विघटन के निम्नांकित आँकडे़ प्राप्त हुए  . . .         अभिक्रिया की कोटि है

${N_2}$ का $cc $ में आयतन  $6.25$ $9.50$ $11.42$ $13.65$ $35.05$
 समय (मिनट) $10$ $15$ $20$ $25$ अन्तिम

निम्न में से कौनसा नाइट्रोजन का ऑक्साइड अत्यधिक स्थायी है

यदि सान्द्रण को मोल प्रति लीटर में व्यक्त करते हैं तो प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक की इकाई है

अभिक्रिया ${H_2} + {I_2} \to 2HI$ के लिये दर स्थिरांक $ 49$  है तब अभिक्रिया $2HI \to {H_2} + {I_2}$ के लिये दर स्थिरांक है