एक विद्युत लैम्प $220 V, 50 Hz$ के स्त्रोत से जोड़ा गया तब वोल्टेज का शिखर मान ......$V$ होगा

  • A

    $210$

  • B

    $211$

  • C

    $311$

  • D

    $320$

Similar Questions

एक $280$ ओम् प्रतिरोध के विद्युत बल्ब को $200$ वोल्ट की विद्युत लाइन से जोड़ा गया है। बल्ब में प्रवाहित धारा का शिखर मान होगा

एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज $\mathrm{V}(\mathrm{t})=220 \sin 100 \pi \mathrm{t}$ वोल्ट को $50 \Omega$ के शुद्ध प्रतिरोधक लोड से जोड़ा गया है। धारा के अर्द्ध शिखर मान तक बढ़ने में लगा समय है :

  • [JEE MAIN 2024]

प्रत्यावर्ती वि. वा. बल का शिखर मान सूत्र $E = {E_0}\cos \omega \,t$ से प्रदर्शित किया गया है तथा इसका मान $10\, volts$ व आवृत्ति $50 Hz$ है। समय $t = \frac{1}{{600}}$ सैकण्ड पर वि. वा. बल का तात्क्षणिक मान होगा

वह प्रक्रिया जिसके द्वारा $ac$, $dc$ में बदलती है, कहलाती है

यदि एक $ac$ सप्लाई का वोल्टेज $220 V$ है। एक धनात्मक अर्धचक्र के लिए औसत वि.वा बल का मान .......$V$ होगा