किसके बीच में एंथोफोर एक पर्व होता है

  • A

    सर्पिल पर्णविन्यास में दो विपरीत पत्तियों के बीच में

  • B

    कैलिक्स तथा कोरोला के बीच में

  • C

    कोरोला तथा एंड्रोशियम के बीच में

  • D

    एंड्रोशियम तथा गायनोशियम के बीच में

Similar Questions

रूटपोकेट्स किसमें पायी जाती हैं

पत्तियों के कक्ष में जब पुष्प और पुष्पक्रम उत्पन्न होते हैं, वे कहलाते हैं

पुष्पीय सदस्यों की व्यवस्था, जो आंशिक रूप से सर्पिल तथा आंशिक रूप से चक्र में होती है, कहलाती है

लिलियेसी का सही पुष्पीय सूत्र होता है

निम्न में से किसमें एंड्रोगायनोफोर उपस्थित होता है