पैरीप्लेनेटा का रक्त ${O_2}$ का संवहन नहीं करता है क्योंकि
${O_2}$ का संवहन श्वसनी-नलिकाओं द्वारा होता है
इसका श्वसन अवायुवीय होता है
इसके रक्त में कोई कोशिकाएं नहीं होतीं
पैरीप्लेनेटा में कोई रक्त वाहिका नहीं होती है
निम्न शृंखलाओं में सुमेलित न होने वाले अंशों को इंगित कीजिए
प्रोटोनेमा, मध्यवक्ष, पश्चवक्ष तथा कक्षाग (काॅक्स)
एक शब्द या एक पंक्ति में उत्तर दीजिए
तिलचट्टे में अंडाशय की स्थिति क्या है?
कॉकरोच के परिसंचरण तंत्र के संबंध में निम्न में कौनसा कथन सही है
तिलचट्टे के दोनों लिंगो में एक जोड़ी संधियुक्त तंतुमय संरचनाएँ जिन्हे गुदीय लूम कहते हैं, उपस्थित होती हैं: