सेन्ट्रल डोग्मा प्रतिपादित किया
क्रिक ने
बीडल एवं टेटम ने
टेमिन तथा बाल्टीमोर ने
क्लग $(Klug)$ ने
निम्नलिखित कथनों को पढ़िये और सही कथनों के सेट को चुनिए :
$(a)$ युक्रोमेटिन, एक ढीला बंधा हुआ क्रोमेटिन हैं।
$(b)$ हेटरोक्रोमेटिन अनुलेखन में सक्रिय होता है।
$(c)$ न्यूक्लियोसोम में हिस्टोन अष्टक ऋणात्मक आवेशित डी.एन.ए. द्वारा लिपटा रहता है।
$(d)$ हिस्टोन में लाइसिन और आर्जिनीन प्रचुर मात्रा में होते हैं।
$(e)$ एक प्रारूपी न्यूक्लियोसोम में डी.एन.ए. हेलिक्स के $400\,bp$ होते हैं।
नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
वह पदार्थ जो दो पीढ़ियों के मध्य संयोजी कड़ी का कार्य करता है
किस जीवाणुभोजी में आनुवांशिक पदार्थ एक सूत्रीय $DNA$ अणु है
फॉस्फोरस उपस्थित होता है
निम्न को नाइट्रोजनीवृफत क्षार व न्यूक्लियोटाइड के रूप में वर्गीवृफत कीजिए
एडेनीन, साइटीडीन, थाइमीन, ग्वानोसीन, यूरेसील व साइटोसीन