मनुष्य से चिम्पांजी, गोरिल्ला तथा ओरेंगुटान $(Orangutan)$ का अत्यन्त समीप सम्बन्ध निम्न में से किसके द्वारा देखा जा सकता है
उनके जीवाश्म बनने की क्रिया से
क्रोमोसोम के पट्टी क्रम से
केरियोटाइप से
उपरोक्त में से कोई भी नहीं
यदि पृथक किये हुये $DNA$ स्ट्रेण्ड को $82-90^o C$ पर रखा जाये तो
लैम्पब्रुश क्रोमोसोम पाये जाते हैं
नर टिड्डा एवं नर शलभ $(Moth)$ में अलिंगसूत्र $(Autosome)$ के दो सेट पाये जाते हैं एवं
उस बिन्दु को जिस पर पॉलीटीन गुणसूत्र एक-दूसरे से जुड़े प्रकट होते हैं, क्या कहते हैं
पाइसम सटाइवम में $14$ गुणसूत्र होते हैं, इनसे कितने भिन्न प्रकार वाले क्रोमोसोमल कम्पोजीशन बनाये जा सकते हैं