मनुष्य से चिम्पांजी, गोरिल्ला तथा ओरेंगुटान $(Orangutan)$ का अत्यन्त समीप सम्बन्ध निम्न में से किसके द्वारा देखा जा सकता है
उनके जीवाश्म बनने की क्रिया से
क्रोमोसोम के पट्टी क्रम से
केरियोटाइप से
उपरोक्त में से कोई भी नहीं
सेन्ट्रोमियर की आवश्यकता होती है
प्रत्येक न्यूक्लियोसोम का व्यास लगभग कितना होता है
वह जीन जो केवल $Y$ क्रोमोसोम के विभेदन क्षेत्र (Differential region) पर ही पाये जाते हैं, कहलाते हैं
सभी मानव प्रजातियों $(Races)$ के गुणसूत्र निम्न में से किस प्रकार के थे
मटर के एक शुद्ध पौधे को जो लक्षण $A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप है एक अन्य पौधे से जो लक्षण $A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा लक्षण $B$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप है के साथ क्रॉस करवा कर उत्पन्न संतति में से एक को दोनों लक्षणों $A$ तथा $B$ के लिये अप्रभावी होमोजाइगस से क्रॉस कराने पर मिले परिणाम निम्न हैं
$22, A$ के लिये प्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये अप्रभावी थे
$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये प्रभावी फीनोटाइप थे
$4, A$ तथा $B$ दोनों के लिये अप्रभावी फीनोटाइप थे
$4, A$ के लिये अप्रभावी फीनोटाइप तथा $B$ के लिये प्रभावी थे
इन परिणामों से पता चलता है कि