कोलेनकाइमा सामान्यत: होती हैं
द्विबीजपत्री जड़ में बिखरी हुयी
एकबीजपत्री जड़ में एक चक्र में व्यवस्थित
द्विबीजपत्री तने में एपीडर्मिस में पेचेज के रूप में
उपरोक्त सभी में
एकबीजपत्री तने में वेस्कुलर बण्डल होते हैं
एक पादप की अनुप्रस्थ काट में निम्नलिखित शारीरिक लक्षण दर्शाये गये
$(a)$ अधिक संख्या में बिखरे हुए संवहन बंडल जो पूलाच्छाद से घिरे हें
$(b)$ स्पष्ट बहुत मृदूतकीय भरण ऊतक
$(c)$ संयुक्त और अवर्धी संवहन बंडल
$(d)$ पोषवाह मृदूतक का अभाव।
इस पादप की श्रेणी और उसके भाग को पहचानिए
कॉर्टेक्स व पिथ निम्न में से किसमें भिन्नि नहीं होती है
निम्न में से एकबीजपत्री तने में क्या अनुपस्थित होता है