स्तनियों में कार्पस ल्यूटियम होता है

  • A

    हृदय में, धमनीय संकुचन को प्रारम्भ करने के लिये

  • B

    मस्तिष्क में, प्रमस्तिष्क गोलार्द्धों को जोड़ने के लिये

  • C

    अण्डाषयों में, प्रोजेस्टरॉन का स्रावण करने के लिये

  • D

    त्वचा में, पीड़ा संवेदी रचना के रूप में

Similar Questions

नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक अभिकथन $A$ है दूसरा कारण $R$ है।

अभिकयन $A$: कोरकपुटी के अंतर्रोपण के लिए गर्भाशय अंतःस्तर आवश्यक है।

कारण $R$: निषेचन की अनुपस्थिति में पीतक पिंड का हास होता है जिसके कारण अंतःस्तर का विखंडन हो जाता है।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]

ऋतु स्राव चक्र …….. में होता है

एक माह में मानव अंडाशय से कितने अंडे मोचित होते हैं ? यदि माता ने समरूप जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया हो तो आप क्या सोचते हैं कि कितने अंडे मोचित हुए होंगे ? क्या आपका उत्तर बदलेगा यदि जन्मे हुए जुड़वाँ बच्चे, द्विअंडज यमज थे ?

यदि अण्डोत्सर्ग के उपरान्त गर्भधारण नहीं होता तो कॉर्पस ल्यूटियम

अण्डोत्सर्ग, स्तनियों में किसके कारण होता है

  • [AIIMS 1990]