क्रिप्टोर्किडिज्म मनुष्य में कौनसी अवस्था होती है

  • [AIPMT 1990]
  • A

    जब वृषण कोष में $2$ वृषण होते हैं

  • B

    जब वृषण, वृषण कोष में नहीं आ पाते हैं

  • C

    जब वृषण, वृषण कोष में बड़े हो जाते हैं

  • D

    जब वृषण, वृषण कोष में अल्प विकसित रह जाते हैं

Similar Questions

मातृ एवं भ्रूणीय रक्त के मध्य सबसे कम सम्बन्ध निम्न में से किसमें पाया जाता है

  • [AIIMS 1992]

शुक्रजनन के संदर्भ में ($A$), ($B$), ($C$), ($D$) के सही विकल्प को पहचानो।

  • [NEET 2024]

मनुष्य के अतिरिक्त अन्य स्तनधारी मादाओं में लैंगिक क्रियाषीलता का चक्र कहलाता है

स्क्रोटम में वृषणों के न आ पाने को कहते हैं

  • [AIIMS 1983]

यदि भ्रूण की $8$ कोशिकीय अवस्था में से केन्द्रकों को निकालकर केन्द्रक रहित अण्डों में लगा दे तो निम्न में से कौनसी क्रिया (घटना) हो सकती है