आपने अपने कृषि-क्षेत्र अथवा उद्यान में कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढे बना रखे हैं।
उत्तम कंपोस्ट बनाने के लिए इस प्रक्रिया की व्याख्या दुर्गंध, मक्खियों तथा अपविष्टों के चक्रीकरण के संदर्भ में कीजिए।
निम्न में से कौनसी अभिक्रिया समताप मंडल में ओजोन के विघटन का हिस्सा नहीं है?
नीचे दो कथन दिए हैं
कथन $I$ : यदि जल की $BOD$ $4 \mathrm{ppm}$ और घुलित ऑक्सीजन $8 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवत्ता अच्छी है।
कथन $II$ : यदि जिंक तथा नाइट्रेट साल्टों में से प्रत्येक की सान्द्रता $5 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवता अच्छी होसकती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर दीजिए।
क्या आपने अपने क्षेत्र में जल-प्रदृषण देखा है? इसे नियंत्रित करने के कौन से उपाय हैं?
क्षोभमंडल पर ओजोन-परत के क्षय में होने वाली अभिक्रिया कौन सी है ?