$O _{2}$ का $O _{2}^{-}$ आयन में परिवर्तन होते समय निम्नलिखित आर्बिटलों में से किस में इलेक्ट्रॉन जाता है ?
$\pi ^*$ आर्बिटल
$\pi$ आर्बिटल
$\sigma ^*$ आर्बिटल
$\sigma$ आर्बिटल
$O _3$ के संदर्भ में सही वक्तव्य है (हैं)
$(A)$ $O-O$ आबंधों की लंबाई बराबर है।
$(B)$ $O _3$ का तापीय वियोजन ऊष्माशोषी है।
$(C)$ $O _3$ प्रतिचुंबकीय है।
$(D)$ $O _3$ की संरचना बंकित होती है।
निम्नलिखित में से कौन अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या है
वह अणु जो अयुग्मित इलेक्ट्रॉन रखता है
निम्न में से कौन-सा अनुचुंबकीय है ?
निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति अनुचुम्बकीय है