एक ' $R$ ' त्रिज्या वाले तार के एक छोटे वृत्ताकार पाश का भुजा $\mathrm{L}(\mathrm{L}>\mathrm{R})$ के तार के एक बड़े वर्गाकार पाश के अन्दर रखा गया है, इस व्यवस्था में अन्योन्य प्रेरकत्व ज्ञात कीजिए। दोनो पाश सह-तलीय तथा सकेन्द्रिय हैं।

214429-q

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $M =\frac{\sqrt{2} \mu_0 R ^2}{ L }$

  • B

    $M =\frac{2 \sqrt{2} \mu_0 R }{ L ^2}$

  • C

    $M =\frac{2 \sqrt{2} \mu_0 R ^2}{ L }$

  • D

    $M =\frac{\sqrt{2} \mu_0 R }{ L ^2}$

Similar Questions

तार से बने त्रिज्या $a$ के छोटे वृत्ताकार वलय को त्रिज्या $b$ के एक बृहत् वृत्ताकार वलय के केन्द्र पर रखा गया है। दोनों वलय एक ही समतल में हैं। त्रिज्या $b$ के बाह्य वलय में एक प्रत्यावर्ती धारा $I=I_{0} \cos (\omega t)$ प्रवाहित की जाती है। त्रिज्या $a$ वाले आन्तरिक वलय में प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा

  • [JEE MAIN 2017]

${L_1}$ और ${L_2}$ स्वप्रेरकत्व वाली दो कुण्डलियों को एक दूसरे के निकट रखा जाता है कि सम्पूर्ण फ्लक्स एक दूसरे के साथ सम्बन्धित रहते हैं, यदि अन्योन्य प्रेरकत्व गुणांक $M$ है तो $M$...

प्रेरण कुण्डली किस सिद्धांत पर कार्य करती है

${\rm{S}}\,{\rm{I}}$ पद्धति में हेनरी मात्रक है

पास-पास रखे कुंडलियों के एक युग्म का अन्योन्य प्रेरकत्व $1.5\, H$ है। यदि एक कुंडली में $0.5\, s$ में धारा $0$ से $20\, A$ परिवर्तित हो, तो दूसरी कुंडली की फ्लक्स बंधता में कितना परिवर्तन होगा?