किसी इकोसिस्टम में भोजन श्रुखला में प्रथम कड़ी हरे पौधे बनाते हैं, क्योंकि

  • A

    ये भोजन का निर्माण करते हैं

  • B

    ये सभी कुछ खा सकते हैं

  • C

    ये एक स्थान पर फिक्स रहते हैं

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

किसी खाद्य श्रृंखला में चार या पॉंच से अधिक पोषण स्तर नहीं होते क्योंकि

ईकोसिस्टम में ऊर्जा का प्रवाह नीचे से ऊपर के पोषण स्तर पर कम होता जाता है, यह प्रमुख रूप से समझाया जाता है

एक प्राकृतिक समुदाय में ऊर्जा का स्थानान्तरण एक जन्तु से दूसरे जन्तु में स्थापित करता है

निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट करें -

(क) चारण खादय शृंखला एवं अपरद खादय शृंखला

(ख) उत्पादन एवं अपघटन

 

घास भूमि पारितन्त्र में पोषी स्तरों के साथ जातियों के सही उदाहरण को सुमेलित कीजिए।

$(a)$ चतुर्थ पोषी स्तर $(i)$ कौवा
$(b)$ द्वितीय पोषी स्तर $(ii)$ गिद्ध
$(c)$ प्रथम पोषी स्तर $(iii)$ खरगोश
$(d)$ तृतीय पोषी स्तर $(iv)$ घास

सही विकल्प चुनिए

$(a)\quad(b) \quad(c) \quad(d)$

  • [NEET 2020]