अभिक्रिया $2A + B \to $ उत्पाद, में दोनों अभिकारकों का सान्द्रण दुगना करने पर दर $8$ गुना बढ़ जाती है तथा केवल $B$  का सान्द्रण दुगना करें तो दर दुगनी होती है तो अभिक्रिया के लिये दर नियम है

  • A

    $\gamma = k[A]{[B]^2}$

  • B

    $\gamma = k{[A]^2}[B]$

  • C

    $\gamma = k[A][B]$

  • D

    $\gamma = k{[A]^2}{[B]^2}$

Similar Questions

एथिल एसीटेट के जल-अपघटन को दर्शाने वाला समीकरण है

 $C{H_3}COO{C_2}{H_5} + NaOH \to C{H_3}COONa + {C_2}{H_5}OH$

प्रयोग द्वारा पाया गया कि इस अभिक्रिया के लिये

  $\frac{{dx}}{{dt}} = k[C{H_3}COO{C_2}{H_5}]\,[NaOH]$ है, तब अभिक्रिया है

कुछ द्विआण्विक अभिक्रियायें जो प्रथम कोटि अभिक्रिया का अनुसरण करती हैं, कहलाती हैं

अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow A _{2} B $ के लिए वेग $=k[ A ][ B ]^{2}$ यहाँ $k$ का मान $=2.0 \times 10^{-6} \,mol ^{-2}\, L ^{2} \,s ^{-1}$ है। प्रारंभिक वेग की गणना कीजिए; जब $[ A ]=0.1 \,mol \,L ^{-1}$ एवं $[ B ]=0.2\, mol \,L ^{-1}$ हो तथा अभिक्रिया वेग की गणना कीजिए; जब $[ A ]$ घट कर $0.06 \,mol\, L ^{-1}$ रह जाए।

एक काल्पनिक अभिक्रिया $X _{2}+ Y _{2} \rightarrow 2 XY$ की क्रियाविधि नीचे दी गई है

$(i)$ $X _{2} \rightarrow X + X ($ द्रुत $)$

$(ii)$ $X + Y _{2} \rightleftharpoons XY + Y$ (धीमी)

$(iii)$ $X + Y \rightarrow XY$ (द्रुत)

अभिक्रिया की समग्र (कुल) कोटि होगी

  • [NEET 2017]

$C{H_3}COOC{H_3} + {H_2}O\xrightarrow{{{H^ + }}}$$C{H_3}COOH + C{H_3}OH$ अभिक्रिया के लिये अभिक्रिया के प्रक्रम की प्रगति का अनुगमन करते हैं