$\mathrm{GaAlCl}_4$ सूत्र के यौगिक के लिए निम्नलिखित में से सही विकल्प है
$\mathrm{Al}$ की अपेक्षा $\mathrm{Ga}$ अधिक विद्युत ऋणात्मक है और साल्ट $\mathrm{GaAlCl}_4$ में धनायनिक घटक के रूप में उपस्थित है।
सॉल्ट $\mathrm{GaAlCl}_4$ में $\mathrm{Ga}$ की आक्सीकरण अवस्था +3 है।
$\mathrm{GaAlCl}_4$ में $\mathrm{Cl}, \mathrm{Al}$ तथा $\mathrm{Ga}$ दोनों से आबन्ध बनाती है।
$\mathrm{GaAlCl}_4$ में $\mathrm{Ga}$ उपसहसंयोजित है $\mathrm{Cl}$ से।
निर्जलीय ऐलुमीनियम क्लोराइड की बोतल के चारों ओर श्वेत धूम बन जाते हैं। इसका कारण बताइए।
$+ 1$ ऑक्सीकरण अवस्था के स्थायित्व के बढ़ने का क्रम है
हॉल-हेराल्ट प्रक्रम द्वारा एल्यूमीनियम प्राप्त करने के लिए एल्यूमिना का विद्युत-अपघटनी अपचयन किसकी उपस्थिति में कराया जाता
निम्न में से कौन अधिक अम्लीय है
निम्न में से किसको ग्रेफाइट के समान संरचना है ?