$\mathrm{GaAlCl}_4$ सूत्र के यौगिक के लिए निम्नलिखित में से सही विकल्प है

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $\mathrm{Al}$ की अपेक्षा $\mathrm{Ga}$ अधिक विद्युत ऋणात्मक है और साल्ट $\mathrm{GaAlCl}_4$ में धनायनिक घटक के रूप में उपस्थित है।

  • B

    सॉल्ट $\mathrm{GaAlCl}_4$ में $\mathrm{Ga}$ की आक्सीकरण अवस्था +3 है।

  • C

    $\mathrm{GaAlCl}_4$ में $\mathrm{Cl}, \mathrm{Al}$ तथा $\mathrm{Ga}$ दोनों से आबन्ध बनाती है।

  • D

    $\mathrm{GaAlCl}_4$ में $\mathrm{Ga}$ उपसहसंयोजित है $\mathrm{Cl}$ से।

Similar Questions

बोरॉन $BF _{6}^{3-}$ आयन नहीं बना सकता है। इसकी व्याख्या कीजिए।

हॉल की विधि में, मुख्य अभिकर्मक के साथ मिश्रित करते हैं

बोरिक अम्ल के बहुलकीय होने का कारण

निम्न में से कौन सा कथन बॉक्साइड से ऐल्युमिनियम के निष्कर्षण के सम्बन्ध में सही है/हैं?

$(A)$ जब सोडियम ऐल्युमिनेट के विलयन में से $CO _2$ गैस को प्रवाहित किया जाता है तो जलयोजित $Al _2 O _3$ अवक्षेपित हो जाता है

$(B)$ $Na _3 AlF _6$ मिलाने पर ऐलुमिना का गलनांक कम हो जाता है

$(C)$ वैद्युत अपघटन के दौरान ऐनोड पर $CO _2$ उत्सर्जित होती है

$(D)$ कार्बन की परत युक्त एक स्टील का पात्र, केथोड का कार्य करता है

  • [IIT 2020]

ऑर्थोबोरिक अम्ल $({H_3}B{O_3})$ को गर्म करने पर बचा हुआ अवशेष होता है