अभिक्रिया $A + B \to C$ के लिये यह पाया गया की $A$  की सान्द्रता को दुगना करने पर दर $ 4$ गुना बढ़ जाती है और $B$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया दर दुगनी हो जाती है। अभिक्रिया की कुल कोटि क्या होगी।

  • A

    $4$

  • B

    $3/2$

  • C

    $3$

  • D

    $1$

Similar Questions

रेडियोधर्मी विघटन अभिक्रिया की कोटि है

अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow C + D$ के गतिज अध्ययन से निम्न परिणाम प्राप्त हुए:

रन $[A]/mol\,L^{-1}$ $[B]/mol\,L^{-1}$ निर्माण का
प्रारम्भिक दर $D/mol\,L^{-1}\,min^{-1}$
$I.$ $0.1$ $0.1$ $6.0 \times 10^{-3}$
$II.$ $0.3$ $0.2$ $7.2 \times 10^{-2}$
$III.$ $0.3$ $0.4$ $2.88 \times 10^{-1}$
$IV.$ $0.4$ $0.1$ $2.40 \times 10^{-2}$

उपरोक्त आँकड़ों के आधार पर निम्न में कौन सही है?

  • [AIPMT 2010]

$A$ और $B$ के मध्य अभिक्रिया में $A$ और $B$ की विभिन्न प्रारंभिक सांद्रताओं के लिए प्रारंभिक वेग $\left(r_{0}\right)$ नीचे दिए गए हैं।

$A$ और $B$ के प्रति अभिक्रिया की कोटि क्या है?

$A/mol\,\,{L^{ - 1}}$ $0.20$ $0.20$ $0.40$
$B/mol\,\,{L^{ - 1}}$ $0.30$ $0.10$ $0.05$
${r_0}/mol\,\,{L^{ - 1}}\,\,{s^{ - 1}}$ $5.07 \times 10^{-5}$ $5.07 \times 10^{-5}$ $1.43 \times 10^{-4}$

अभिक्रिया $2 N _{2} O _{5} \rightarrow 4 NO _{2}+ O _{2}$ की दर को तीन तरह से लिख सकते हैं।

$\frac{-d[N_2O_5 ]}{dt} = k[N_2O_5]$

$\frac{d[NO_2 ]}{dt} = k'[N_2O_5]\,;$

$\frac{d[O_2 ]}{dt} = k"[N_2O_5]$

$k$ तथा $k'$ एवं $k$ तथा $k ^{\prime \prime}$ के बीच सम्बंध हैं।

  • [AIPMT 2011]

अभिक्रिया $2NO + {O_2} \to 2N{O_2}$ उदाहरण

  • [AIPMT 2001]