Gujarati
Strategies for Enhancement in Food Production
normal

आनुवांशिक अभियांत्रिकी सम्भव है, क्योंकि

A

बैक्टीरिया में ट्रांसडक्शन की अवधारणा भली-भांति समझी हुयी है

B

हम $DNA$ को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देख सकते हैं

C

हम एण्डोन्यूक्लियेज जैसे $DNA-I$ द्वाराा $DNA$ को विशिष्ट स्थल से काट सकते हैं

D

रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज को बैक्टीरिया से शुद्धीकृत कर इनविट्रो प्रयोग किया जा सकता है

(AIPMT-1998)

Solution

(d) आनुवांशिकी अभियान्त्रिकी में किसी जीवधारी के आनुवांशिक पदार्थ में हेर-फेर की जाती है इसमें एंजाइम रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज की मदद ली जाती हैं।

नॉथन्स व स्मिथ $(1970)$ ने सबसे पहले इस एन्जाइम का पृथक्करण किया।

जैकसन साइमन तथा पॉल वर्ग $(1972)$ ने सफलतापूर्वक पुर्नयोजित $DNA$ का पात्रे $(in\,\, vitro)$ संश्लेषण किया।

Standard 12
Biology

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.