नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $I$ : अस्थि मज्जा मुख्य लसीकाभ अंग है जहाँ लसीकाणु सहित सभी रक्त कोशिकाएँ उत्पादित होती हैं।
कथन $II$ : दोनों अस्थि मज्जा एवं थाइमस टी-लसीकाणु के विकास एवं परिपक्वन के लिए सूक्ष्म वातावरण प्रदान करती हैं।
उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में निम्न विकल्पों से सर्वाधिक सही उत्तर का चयन करो:
दोनों कथन $I$ और कथन $II$ गलत हैं।
कथन $I$ सही है लेकिन कथन $II$ गलत है।
कथन $I$ गलत है लेकिन कथन $II$ सही है।
दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सही हैं।
रोगाणु $(Pathogens)$ क्या होते हैं
$T$-कोशिकायें एक प्रकार की लिम्फोसाइट्स होती हैं जो कि कोशिकीय प्रतिरक्षा उत्पन्न करती हैं ये कोशिकायें किससे उत्पन्न होती हैं
इन्टरफेरॉन हैं
ह्यूमोरल प्रतिरक्षा........का कारण है
एन्टीबॉडी है