- Home
- Standard 12
- Biology
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $I$ : अस्थि मज्जा मुख्य लसीकाभ अंग है जहाँ लसीकाणु सहित सभी रक्त कोशिकाएँ उत्पादित होती हैं।
कथन $II$ : दोनों अस्थि मज्जा एवं थाइमस टी-लसीकाणु के विकास एवं परिपक्वन के लिए सूक्ष्म वातावरण प्रदान करती हैं।
उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में निम्न विकल्पों से सर्वाधिक सही उत्तर का चयन करो:
दोनों कथन $I$ और कथन $II$ गलत हैं।
कथन $I$ सही है लेकिन कथन $II$ गलत है।
कथन $I$ गलत है लेकिन कथन $II$ सही है।
दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सही हैं।
Solution
The correct answer is option no. ($4$) as both statements $I$ and $II$ are correct.
In humans, the bone marrow is the main lymphoid organ where all blood cells including lymphocytes are produced.
Both bone-marrow and thymus provide micro-environments for the development and maturation of $\mathrm{T}$ lymphocytes.
Options $(1)$, ($2$) and ($3$) are incorrect.