नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन $I$ : अस्थि मज्जा मुख्य लसीकाभ अंग है जहाँ लसीकाणु सहित सभी रक्त कोशिकाएँ उत्पादित होती हैं।

कथन $II$ : दोनों अस्थि मज्जा एवं थाइमस टी-लसीकाणु के विकास एवं परिपक्वन के लिए सूक्ष्म वातावरण प्रदान करती हैं।

उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में निम्न विकल्पों से सर्वाधिक सही उत्तर का चयन करो:

  • [NEET 2024]
  • A

    दोनों कथन $I$ और कथन $II$ गलत हैं।

  • B

    कथन $I$ सही है लेकिन कथन $II$ गलत है।

  • C

    कथन $I$ गलत है लेकिन कथन $II$ सही है।

  • D

    दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सही हैं।

Similar Questions

रोगाणु $(Pathogens)$ क्या होते हैं

इंटरफेरॉन है

वह प्रतिरक्षा तंत्र जो कि स्वयं के विपरीत कार्य करता है, क्या कहलाता है

कौनसी कोशिकायें शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र से सम्बन्धित हैं

रोग की समाप्ति के पश्चात् शरीर में विकसित प्रतिरक्षा को क्या कहते हैं