- Home
- Standard 11
- Biology
6.Anatomy of Flowering Plants
medium
घास की पत्तियाँ मुड़ी हुई अथवा बिना मुड़ी हुई हो सकती हैं क्योंकि यह
A
बुलीफार्म कोशिकायें रखती हैं
B
लम्बी व पतली होती हैं
C
समानान्तर शिराविन्यास रखती हैं
D
आइसोबाइलेटरल होती हैं
Solution
(a) घास की पत्तियों की कुछ कोशिकायें तुलनात्मक रूप से बड़ी होती हैं उन्हें बुलीफॉर्म या मोटर कोशिकायें कहते हैं। ये प्रकृति में आद्रताग्राही होती हैं उदाहरण – एमोफिला ।
ये पतली भित्ति वाले होते हैं और इनमें बड़ी केन्द्रीय रिक्तिका पायी जाती है जो जल से भरी रहती है। ये पत्तियों के कुण्डलित और अकुण्डलित होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Standard 11
Biology