हीमोफीलिया महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में सामान्य रुप से पाया जाता है क्योंकि
यह रोग $X$ सहलग्न प्रभावी उत्परिवर्तन के कारण होता है
लडकियों की संख्या का बहुत बडा भाग बाल्यावस्था में मर जाता है
यह रोग $X$ सहलग्न अप्रभावी उत्परिवर्तन द्वारा होता है
यह रोग $Y$ सहलग्न अप्रभावी उत्परिवर्तन द्वारा होता है
निम्न में से किसमें वर्णान्धता की वंशगति पाई जाती है
किन्हीं दो अलिंग सूत्राी आनुवंशिक विकारों का उनके लक्षणों सहित उल्लेख करो।
एक सामान्य दृष्टि वाली कन्या जिसके पिता वर्णान्ध थे एक ऐसे सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से विवाह करती है जिसके पिता भी वर्णान्ध थे इनके पुत्र होंगे (कुल पुत्रों की संख्या के)
सिकल सेल एनीमिया होता है
वह अमीनो अम्ल जो कि सिकल सेल एनीमिया में प्रतिस्थापित हो जाता है