आपके अनुसार उत्कृष्ट गैसों को अलग समूह में क्यों रखा गया?
आवर्त सारणी में इनके स्थान के आधार पर इनमें से किस तत्व में सबसे अधिक धात्विक अभिलक्षण की विशेषता है?
$Ga$ $Ge$ $As$ $Se$ $Be$
लीथियम, सोडियम, पोटैशियम, ये सभी धातुएँ जल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करती हैं। क्या इन तत्वों के प्रमाणुओं में कोई समानता है?
क्या डॉबेराइनर के त्रिक, न्यूलैंड्स के अष्टक के स्तंभ में भी पाए जाते हैं? तुलना करके पता कीजिए।
मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी तैयार करने के लिए कौन सा मापद्ंड अपनाया?