यदि ${N_x}$ किसी परमाणु के आंबधी कक्षकों की संख्या है तथा ${N_y}$ प्रतिबंधी कक्षकों की संख्या है, तब अणु/परमाणु स्थायी होगा यदि
${N_x} > {N_y}$
${N_x} = {N_y}$
${N_x} < {N_y}$
${N_x} \le {N_y}$
निम्नलिखित स्पीशीज के आपेक्षिक स्थायित्व की तुलना कीजिए तथा उनके चुंबकीय गुण इंगित कीजिए $O _{2}, O _{2}^{+}, O _{2}^{-}$ (सुपर ऑक्साइड), तथा $O _{2}^{2-}$ (परऑक्साइड)
अणु/आयनों के निम्न युग्मों में से किसमें दोनों स्पीशीज़ के होने की संभावना नहीं हैं ?
एक तत्व का परमाणु क्रमांक $26$ है। तत्व दर्शाता है
$\mathrm{MO}$ सिद्धांत के अनुसार $\mathrm{O}_2^{2-}, \mathrm{CO}$ तथा $\mathrm{NO}^{+}$का आबन्ध क्रम क्रमशः है।
$C _{2}, F _{2}, O _{2}, NO$ में से कौन ॠणायन निर्माण के पश्चात स्थायित्व प्राप्त करेगा?