यदि एक सामान्य महिला वर्णान्ध पुरूष के साथ विवाह करती है तो
सभी बच्चे वर्णान्ध होंगे
सभी पुत्र वर्णान्ध किन्तु पुत्रियाँ सामान्य होंगी
सभी बच्चे सामान्य होगें
सभी पुत्रियाँ वर्णान्ध किन्तु पुत्र सामान्य होंगें
एक जीन जो सिर्फ मनुष्यों के $X$ क्रोमोसोम पर ही होती है उसका सम्बन्ध होता है
हीमोफीलिया किस कारण होता है
एक लड़का वर्णान्ध है उसकी दो बहनों में से एक वर्णान्ध तथा दूसरी वाहक (सामान्य) है तो उसके परिवार में कौन वर्णान्ध होगा
निम्नलिखित में से कौन सा रोग आटोसोम संयोजी प्रभावी लक्षण की उपस्थिति के कारण होता है ?
यदि माता वर्णान्धता की वाहक तथा पिता सामान्य है तो सन्तानों में यह रोग निम्न में से किसमें पहुँचेगा