- Home
- Standard 12
- Biology
4.Principles of Inheritance and Variation
normal
यदि एक एल्बीनो नर सामान्य महिला से शादी करता है तो $50\%$ इसकी सन्तानें एल्बीनो एवं $50\%$ सामान्य होती हैं तो यह महिला निम्न में से किस प्रकार की होगी
A
विषमजात सामान्य
B
समजात सामान्य
C
विषमजात वाहक
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution
(c) एल्बिोनिज्म एक ऑटोसोमल अप्रभावी लक्षण है।
ऐसी माता में जीनोटाइप $Aa$ होगी इसमें अप्रभावी जीन ‘$a$’ है जो मेलेनिन की अनुपस्थिति के लिये उत्तरदायी होता है तथा एक दूसरा प्रभावी जीन $A$ जो मेलेनिन की उपस्थिति के लिये उत्तरदायी होता है।
इसलिए माता हेटेरोजाइनस वाहक होगी।
Standard 12
Biology