- Home
- Standard 12
- Biology
12.Ecosystem
medium
यदि किसी पारिस्थितिक तन्त्र के समस्त पौधे मर जायें तो क्या होगा
A
भोजन का उत्पादन नहीं होगा
B
तन्त्र गंभीर रूप से प्रभावित होगा
C
तन्त्र में और उत्पादक होंगे
D
कोई ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा
Solution
(b)क्योंकि पौधे प्रत्येक खाद्य श्रुंख्ला के प्रथम पोषक स्तर (उत्पादक) होते हैं।
Standard 12
Biology
Similar Questions
घास भूमि पारितन्त्र में पोषी स्तरों के साथ जातियों के सही उदाहरण को सुमेलित कीजिए।
$(a)$ चतुर्थ पोषी स्तर | $(i)$ कौवा |
$(b)$ द्वितीय पोषी स्तर | $(ii)$ गिद्ध |
$(c)$ प्रथम पोषी स्तर | $(iii)$ खरगोश |
$(d)$ तृतीय पोषी स्तर | $(iv)$ घास |
सही विकल्प चुनिए
$(a)\quad(b) \quad(c) \quad(d)$