यदि किसी वृक्ष का हार्ट वुड क्षेत्र निकाल दिया जाये या वह नष्ट हो जाये तो
पहले जड़ मृत होगी
पहले प्ररोह मृत होगा
जड़ व तना दोनों साथ-साथ मृत होगें
न तो जड़ और न ही प्ररोह मृत होगा
निम्न में से कौनसे ऊतक द्वितीयक मेरिस्टेम से उत्पन्न होते हैं
यदि खुला छोड़ा जाये तो निम्न में से किसका क्षय तीव्रता से होगा
कार्क केंबियम ऊतकों से बनाता है जो कार्क बनाते हैं। क्या आप इस कथन से सहमत हैं? वर्णन करो।
पेरीडर्म में होता है