विभिन्न बीमारियों की सुरक्षात्मक विधि की प्रतिरक्षी क्रियायें क्या कहलाती हैं
प्रतिरक्षी क्रियायें
प्रतिरक्षी प्रतिक्रियायें
सुरक्षा की प्रथम पंक्ति
प्रतिरक्षा
कथन $I:$
स्वप्रतिरक्षा विकार ऐसी अवस्था है जिसमें शरीर की रक्षा प्रणाली अपनी कोशिकाओं को बाह्य पिंडों की तरह पहचानती है।
कथन $II:$
आमवाती संधि शोथ एक ऐसी अवस्था है जिसमें शरीर अपनी कोशिकाओं पर आक्रमण नहीं करता।
ऊपर लिखे कथनों के प्रकाश में नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित उत्तर का चयन करो।
एन्टीबॉडीज होती हैं
जब किसी भी अंग को प्रत्यारोपित किया जाता है, एवं उसको शरीर के द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है तब लिम्फोसाइट्स का उत्पादन निम्न में से एक के द्वारा किया जाता है
‘सक्रिय इम्यूनिटी’ का अर्थ है
वैक्सीनेशन के बाद शरीर बनाता है