$IIIA$ समूह में, $Tl$ (थैलियम) $+1$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है जबकि अन्य सदस्य $+3$ ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाते हैंं, ऐसा क्यों होता है

  • A

    $Tl$  में एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म की उपस्थिति के कारण

  • B

    अक्रिय युग्म प्रभाव के कारण

  • C

    $Tl$ आयन की अधिक आयनिक त्रिज्या के कारण

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

एल्यूमीनियम निष्कर्षण के लिए व्यापारिक विद्युत रासायनिक विधि में कौनसे विद्युत अपघट्य का उपयोग होता है

  • [IIT 1999]

${B_2}{O_3} + C + C{l_2} \to A + CO.$ इस अभिक्रिया में $A$ है

निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व स्वतंत्र अवस्था में नहीं होता है

$\mathrm{CuSO}_4$ के साथ बोरेक्स मनका परीक्षण के दौरान, निम्न में से किसके निर्माण के कारण ऑक्सीकारक ज्वाला में मनके का नीला हरा रंग प्रेक्षित होता है

  • [JEE MAIN 2023]

डाइबोरेन के लिए नीचे कथन दिए है

$(a)$ $I _{2}$ के साथ $NaBH _{4}$ के ऑक्सीकरण द्वारा डाइबोरेन का विरचन करते है।

$(b)$ प्रत्येक बोरोन परमाणु का संकरण $Sp ^{2}$ है।

$(c)$ डाइबोरेन में एक सेतुबंध त्रिकेन्द्रीय-द्विइलेक्ट्रॉन आबंध होता है।

$(d)$ डाइबोरेन एक समतलीय अणु है।

नीचे दिए गये विकल्पों में से जिनमें कथन सही है/हैं वह है $-$

  • [JEE MAIN 2021]