गर्भधारण किये हुई महिला में यदि अधिक समय से गर्भ पीड़ा हो रही है तो बच्चे के जन्म को शीघ्र करने हेतु एक हॉर्मोन का इन्जेक्शन लगाया जाता है यह हॉर्मोन
यह चिकनी पेशियों को सक्रिय करता है
यह उपापचय दर में वृद्धि करता है
रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को मुक्त करता है
अण्डाशय को उद्दीपित करता है
न्यूरोहाइपोफाइसिस का स्त्राव होता है
सिरोटोनिन हॉर्मोन कौन स्त्रावित करता है
निम्न में से कौनसा हॉर्मोन जल एवं खनिजों के उपापचय का नियंत्रण करता है
थायरॉइड के कैंसर की पहचान के लिए कौनसा रेडियोएक्टिव समस्थानिक प्रयोग किया जाता है
डायबिटीज इन्सीपीडस $(Diabetes\,\, insipidus)$ से ग्रसित व्यक्ति एक दिन में कितना मूत्र त्याग करेगा