- Home
- Standard 11
- Biology
एकेशिया की जाति में पहली कुछ पत्तियाँ पिच्छवत संयुक्त पर्ण होती हैं इसके बाद कुछ पत्तियाँ चपटे पर्णवृंत युक्त तथा कुछ पिच्छवत् रह जाती हैं तथा वयस्क पौधे की पत्तियाँ सामानान्तर शिरा विन्यास युक्त चपटी पर्णवृंत वाली होती हैं किन्तु ये पिच्छवत् नहीं होती हैं यह दर्शाती हैं कि
वयस्क पौधें की पत्तियाँ फिलोड में हृासित हो जाती हैं, जबकि यह बीजांकुर में हृासित नहीं होती है
वयस्क पौधे की सामानांतर शिराविन्यास वाली हरी रचना पर्णाभस्तम्भ (फिल्लोक्लेड) कहलाती हैं
पौधे विकासीय पर्णो की विभिन्न रूपकता, बीजांकुर में संयुक्त तथा वयस्क पौधे में सरल प्रकार की दर्शाते हैं
वयस्क पौधे की पत्तियाँ हृासित नहीं होती, जबकि बीजांकुर अवस्था में यह हृासित हो जाती हैं
Solution
(a) ऑस्टे्रलियन अकेशिया (उदाहरण – ऎ. मेलैनोजायलोन, ऎ. पार्किनसोनिया) की बहुत सी जातियों में, पेटियोल तथा रेकिस के भाग फैलकर फिल्लोड बनाते हैं।
फिल्लोड लम्बवत् होता है तथा इसमें स्टोमेटा होते हैं और इसलिये वाष्पोत्सर्जन में पानी की क्षति होती है।