कन्फ्यूजन विधि $(Confusion technique) $ में, फेरोमोन्स युक्त पेपर स्ट्रिप्स को खेतों में क्रमश: डाल दिया जाता है

  • A

    कीटों को आकर्षित कर उन्हें नष्ट करने के लिये

  • B

    कीटों को खेत से दूर हटाने के लिये

  • C

    नर को भ्रमित करने के लिये जिससे वह मादा तक नहीं पहुँच पाते हैं

  • D

    मादा को भ्रमित करने के लिये जिससे वह नर तक नहीं पहुँच पाती है

Similar Questions

मच्छर भगाने की अगरबत्ती में होता है

एक ट्रान्सजेनिक फसल जो कि होर्नवर्म लार्वा के लिए प्रतिरोधी होती है, वह है

कीटनाशक जो नीम के वृक्ष से प्राप्त होता है वह है

शब्द ‘जैव आवर्धन’ $ (Bio-magnification)$  सम्बन्धित है

हर्बिसाइड्स रोकते हैं