परिसंचरण तंत्र के संबंध में वाल्व कहाँ होते हैं

  • [AIPMT 1995]
  • A

    कशेरुकियों एवं अकशेरुकियों के न केवल हृदयों एवं रक्त वाहिनियों में वरन् कशेरुकियों की लसीका वाहिकाओं में भी

  • B

    केवल कशेरुकी हृदय में

  • C

    केवल कशेरुकी एवं अकशेरुकी हृदय में

  • D

    कशेरुकी हृदयों, अकशेरुकी हृदयों तथा उनकी रक्तवाहिनियों में

Similar Questions

स्तनियों के दाहिने आलिन्द व निलय के बीच त्रिपिण्ड वाल्व है

  • [AIPMT 1993]

बाईकस्पिड वाल्व स्तनधारी के हृदय में कहाँ स्थित होता है

मानव का हृदय एक दोहरी भित्ति वाले कोश के अन्दर बंद रहता है, यह कहलाता है

हृदय सामन्यत: तंत्रिका आपूर्ति कट जाने के उपरान्त भी स्पन्दन करता रहता है क्योंकि

किरिटी कोटर $(Coronary\ sinus)$ हृदय में पाया जाता है जो कि ........ पर पाया जाता है