द्विबीजपत्री तने में द्वितीयक वृद्धि होती है
प्राथमिक कैम्बियम द्वारा
द्वितीयक कैम्बियम द्वारा
स्टीलर क्षेत्र में विकसित कैम्बियम द्वारा
स्टीलर तथा कॉर्टिकल क्षेत्र में विकसित कैम्बियम द्वारा
आप एक शैशव तने की अनुप्रस्थ काट का सूक्ष्मदर्शी से अवलोकन करें। आप कैसे पता करेंगे कि यह एकबीजपत्राी तना अथवा द्विबीजपत्राी तना है? इसके कारण बताओ।
कॉर्टेक्स व पिथ निम्न में से किसमें भिन्नि नहीं होती है
कोलेनकाइमा सामान्यत: होती हैं
एक पादप की अनुप्रस्थ काट में निम्नलिखित शारीरिक लक्षण दर्शाये गये
$(a)$ अधिक संख्या में बिखरे हुए संवहन बंडल जो पूलाच्छाद से घिरे हें
$(b)$ स्पष्ट बहुत मृदूतकीय भरण ऊतक
$(c)$ संयुक्त और अवर्धी संवहन बंडल
$(d)$ पोषवाह मृदूतक का अभाव।
इस पादप की श्रेणी और उसके भाग को पहचानिए
संवहन बण्डल बन्द होते हैं, जब