- Home
- Standard 12
- Biology
ड्रोसोफिला में लम्बे पंख तथा चौड़े उदर के गुण अवशेषी पंख तथा संकरे उदर पर प्रभावी हैं। एक लम्बे पंख तथा चौड़े उदर वाले शुद्ध ड्रोसोफिला की एक अवशेषी पंख तथा संकरे उदर वाले ड्रोसोफिला से क्रॉस कराया गया। दो $F_1$ ,एकक को क्रॉस कराने पर $F_2$ पीढ़ी में प्राप्त परिणाम इस प्रकार थे। लम्बे पंख, चौड़ा उदर $482$ ड्रोसोफिला में अवशेषी पंख संकरा उदर $154$ ड्रासोफिला में इन परिणाम के द्वारा निम्न में से क्या प्रदर्शित होता है
ऑटोसोमल लिंकेज
अपूर्ण प्रभाविता
मेण्डल की एकगुण संकर वंशानुगति $(Monohybrid\, inheritance)$
मेण्डल की द्विसंकर वंशानुगति $(Dihybrid\, inheritance)$
Solution
(a) चौड़े उदर और संकरे उदर के लक्षण लंबे पंख और अवशेषी पंख के लक्षणों के साथ सहलग्न होते हैं।
इसलिये ये दो लक्षण स्वतंत्र अपव्यूहन प्रदर्शित नहीं करते जो कि $F_2$ अनुपात के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है यहाँ पर $F_2$ अनुपात में केवल एक लक्षण होता है।