मानव स्पर्म में सर्पिलाकार माइटोकॉन्ड्रिया कहाँ व्यवस्थित होते हैं
सिर भाग में
मध्य भाग में
पूँछ के अंत में
पूँछ के मुख्य भाग में
मादा स्तनियों में बार्थोलिन ग्रन्थि कहाँ पर खुलती है
इम्प्लान्टेषन या ब्लास्टोसिस्ट का गर्भाषय से जुड़ना कब होता है
निषेचन के क्रियान्वयन का रिप्रेसर सिद्धान्त किसने दिया था
भू्रण के किस भाग से एलेनटोइस विकसित होता है
वह संरचना जो गर्भाशय को प्लेसेण्टा से जोड़ती है