लैंगिक जनन में संततियाँ जनकों के समान होती हैं
संरचनात्क रूप से परन्तु कार्यात्मक रूप से नहीं
कार्यात्मक रूप से परन्तु संरचनात्मक रूप से नहीं
कार्यात्मक तथा संरचनात्मक दोनों रूप से
न ही कार्यात्मक रूप से और न ही संरचनात्मक रूप से
निम्न में से मादा जनन चक्र के विषय में कौन से कथन सही हैं ?
$A$. गैर-प्राइमेट स्तनधारी मादाओं में जनन के दौरान चक्रीय परिवर्तनों को इस्ट्रस चक्र कहते हैं।
$B$. प्रथम ॠतुस्नाव चक्र यौवनारंभ पर शुरू होता है जिसे रजोनिवृत्ति कहते हैं।
$C$. ॠतुस्राव की अनुपस्थिति सगर्भता की सूचक है।
$D$. चक्रीय ऋतुस्राव रजोदर्शन से रजोनिवृत्ति तक होता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उचित उत्तर का चयन करो।
गेमीटोफाइट द्वारा स्पोरोफाइट का निर्माण तथा इसका विपरीत प्रक्रम कहलाता है
किस प्रकार का प्रवर्धन $(Propagation)$ पौधों के लिये उपयुक्त होता है
जुवेनाइल तथा परिपक्व पौधे होते हैं
निषेचन के बिना ही एक अण्डे का परिवर्धन कहलाता है