- Home
- Standard 12
- Biology
11.Organisms and Populations
medium
पहाड़ों पर काफी नमी और जल होता है, फिर भी पौधे जीरोफाइट्स $(Xerophytes)$ होते हैं, क्योंकि
A
पहाड़ों पर जल बर्फ में बदल जाता है
B
पहाड़ों में ढ़लान होने से पानी बह जाता है और पौधे इसका उपयोग नहीं कर सकते
C
पहाड़ों की चटृानें पानी का अवशोषण नहीं कर सकती
D
इनमें से कोई भी सही नहीं है
Solution
(b)अधिक ढ़लान के कारण जल तेजी से वह जाता है जिसके कारण मृदा अपरदन होता है जो कि ह्यूमस को जमा नहीं होने देती है और मृदा ह्यूमस विहीन हो जती है इस प्रकार की मृदा में पौधे ठीक से विकसित नहीं होते हैं और वनस्पति शीघ्र ही मरूस्थलीय पादपों में बदल जाती हैं। घाटियों में ह्यूमस का संग्रह होता है तो वनस्पति अत्यधिक पायी जाती है और ढ़लान मरूस्थलीय पादपों से मिलकर बना रहता है।
Standard 12
Biology