Gujarati
7.Human Health and Disease
normal

इन्फेंटाइल एमोरॉटिक इडिओसी या टे-सेक्स रोग है

A

भोजन में प्रोटीन की अत्यधिक कमी तथा बढ़ते बच्चों में पेशीय परिवर्धन क्षति का परिणाम

B

एक वंशानुगत रोग जिसमें मस्तिष्क तथा स्पाइनल कॉर्ड, जन्म के कुछ माह उपरान्त ही अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाती हैं/जिससे लकवा तथा दिमागी कमजोरी उत्पन्न होती है अत: शिशु $3$ या $4$ वर्ष की आयु में मर जाते हैं

C

एक आनुवांशिक रोग जो $25-30$ वर्ष की आयु में उत्पन्न होता है तथा अस्थियों को क्षतिग्रस्त करता है

D

छोटे बच्चों में पाया जाने वाला एक गुणसूत्रीय रोग

Solution

(b) टे-सेक्स रोग सर्वाधिक सामान्य   $GM_2$ गेंग्लियोसाइडोसिस है जो कि अधिकांशत: केवल उत्तर पूर्वी यूरोपीय यहूदियों में पाया जाता है। यह रोग शिशु ($3-6$ माह) में प्रारम्भ होता है। डॉल जैसा चेहरा तथा लाल मेक्यूलर चकतों की उपस्थिति ($90 +4$ प्रतिशत शिशुओं में) शीघ्र अंधापन, हायपरएक्यूसिस, मेक्रोसिफेली, सीजर्स तथा हायपोटोनिया आदि इस रोग के विशेष लक्षण हैं। रोगी शिशु $2$ और $5$ वर्ष की आयु में मर जाता है। यह ऊतक में हेक्सोसेमिनिडेस $A$ एन्जाइम की न्यूनता के कारण उत्पन्न होता है।

Standard 12
Biology

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.