- Home
- Standard 12
- Biology
5.Molecular Basis of Inheritance
normal
कई कोशिकाओं में यह पाया गया है कि राइबोसोम्स $mRNA$ अणुओं के साथ श्रृंखलाओं में स्थित होते हैं यदि राइबोसोम अकेले ही पाये जायें तो इस परिस्थिति में इस व्यवस्था का क्या लाभ है
A
कुछ $tRNA$ का उपयोग प्रोटीन संश्लेषण में होता है
B
पॉलीपेप्टाइड अधिक आसानी से बनते हैं
C
कई किस्म के पॉलीपेप्टाइड बनते हैं
D
जीन म्यूटेशन की सम्भावना कम होती है
Solution
(b)पॉलीपेप्टाइड ज्यादा आसानी से उत्पन्न किये जा सकते हैं, जब राइबोसोम श्रृंखला में पाये जाते हैं तब पॉलीपेप्टाइड बनने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि पॉलीपेप्टाइड अमीनो अम्लों के बने होते हैं जो कि $tRNA$ पर उपस्थित होते हैं और $tRNA$ राइबोसोम से जुड़े रहते हैं।
Standard 12
Biology