सूची$-I$ का मिलान सूची$-II$ से करें।
सूची$-I$ | सूची$-II$ |
$(a)$ $2 \mathrm{SO}_{2}(\mathrm{~g})+\mathrm{O}_{2}(\mathrm{~g}) \rightarrow$ $2 \mathrm{SO}_{3}(\mathrm{~g})$ | $(i)$ अम्ल वर्षा |
$(b)$ $\mathrm{HOCl}(\mathrm{g}) \stackrel{\mathrm{h} \nu}{\longrightarrow}$ $\dot{\mathrm{O}} \mathrm{H}+\dot{\mathrm{Cl}}$ |
$(ii)$ धूम-कोहरा |
$(c)$ $\mathrm{CaCO}_{3}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{SO}_{4} \rightarrow$ $\mathrm{CaSO}_{4}+\mathrm{H}_{2} \mathrm{O}+\mathrm{CO}_{2}$ |
$(iii)$ ओजोन क्षरण |
$(d)$ $\mathrm{NO}_{2}(\mathrm{~g}) \stackrel{\mathrm{h} v}{\longrightarrow}$ $\mathrm{NO}(\mathrm{g})+\mathrm{O}(\mathrm{g})$ |
$(iv)$ क्षोभमंडलीय प्रदूषण |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।
$(a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)$
$(a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)$
$(a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)$
$(a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(i)$
क्षोभमंडल पर ओजोन-परत के क्षय में होने वाली अभिक्रिया कौन सी है ?
निम्नलिखित में से कौन-कौन हरितगृह गैसें हैं?
$A$. जल वाष्प
$B$. ओजोन
$C$. $\mathrm{I}_2$
$D$. आणविक हाइड्रोजन
नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उचित को चुनें:
क्षोभमंडलीय प्रदूषण को लगभग $100$ शब्दों में समझाइए।
क्या आपने आस-पास के क्षेत्र में भूमि-प्रदूषण देखा है ? आप भूमि-प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास करेंगे ?
हरित रसायन से आप क्या समझते हैं ? यह वातावरणीय प्रदूषण को रोकने में किस प्रकार सहायक है ?