निम्नलिखित में से किनकी मेंडले के प्रभाविता के नियम के आधार पर व्याख्या की जा सकती है ?
$A$. फैक्टर के एक जोड़े में से एकके प्रभावी और दूसरा अप्रभावी होता है ?
$B$. एलील कोई अभिव्यक्ति प्रदर्शित नहीं करते हैं और $\mathrm{F}_2$ पीढ़ी में दोनों गुण उसी रुप में प्रकट हो जाते हैं।
$C$. सामान्य द्विगुणित पादपों में फैक्टर जोड़ों में पाए जाते हैं।
$D$. किसी गुण विशेष को नियंत्रित करने वाली विविक्त इकाई फैक्टर कहलाती है।
$E$. एकलसंकर संकरण में के केवल एक जनक के गुण की अभिव्यक्ति होती है। W
नीचे दिए गए विकल्पों में से सहीगत्तर को चुनिए: