- Home
- Standard 12
- Biology
3.Reproductive Health
medium
अधिकतर गर्भनिरोधक गोलियों में होता है
A
एस्ट्रोजन एवं $FSH$
B
प्रोजेस्टीरोन एवं $LH$
C
$FSH$ एवं $LH$
D
एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्टीरोन
(AIPMT-1999)
Solution
महिलाओं की गर्भ निरोधक गोलियों में मादा लिंग हॉर्मोन्स एस्ट्रोजन तथा प्रोजेस्टेरॉन पाये जाते हैं यह $FSH$ के स्रावण को रोककर अण्डे के विकास तथा अण्डोत्सर्ग को रोकता है।
कुछ गोलियों में केवल प्रोजेस्टेरॉन ही पाया जाता है, ऐसी स्थिति में अण्डोत्सर्ग हो सकता है लेकिन सरविक्स का म्यूकस मोटा हो जाता है तथा शुक्राणुओं के प्रवेश को रोकता है।
Standard 12
Biology
Similar Questions
सूची $- I$ को सूची $- II$ के साथ सुमेलित कीजिए।
सूची $-I$ | सूची $-II$ |
$(a)$ वॉल्ट | $(i)$ गर्भाशय ग्रीवा में शुक्राणु के प्रवेश को रोकते हैं। |
$(b)$ आई यू डी | $(ii)$ शुक्रवाहक को हटाना |
$(c)$ शुक्रवाहक उच्छेदन | $(iii)$ गर्भाशय में शुक्राणुओं की भक्षकाणुक्रिया |
$(d)$ नलिका उच्छेदन | $(iv)$ डिम्बवाहिनी नलिका को हटाना |
निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो।
$(a)- (b)- (c)- (d)$.