सामान्य द्वितीयक वृद्धि पाई जाती है

  • A

    द्वितीयक तने में

  • B

    एक बीजपत्री तने में

  • C

    दोनों $(a)$ तथा $(b)$

  • D

    जड़ में

Similar Questions

वृद्धि वलय (वार्षिक वलय) किसकी सक्रियता से निर्मित होते हैं

कॉर्क कैम्बियम (फेलोजन) का कार्य किसको उत्पादित करना है

वसंतदारु की आंतरिक संरचना कुछ विशिष्ट लक्षणों को दर्शाती है। निम्नलिखित में से वसंतदारु के विषय में कथनों के सही सेट को चुनिए।

$(a)$ इसे अग्रदारु भी कहा जाता है।

$(b)$ वसंत ऋतु में कैम्बीयम, संकरी वाहिका वाले जाइलम का निर्माण करता है।

$(c)$ यह हल्के रंग की होती है।

$(d)$ वसंतदारु और शरददारु एकान्त संकेन्द्र वलय के रूप में होते हैं जो वार्षिक वलय बनाते हैं।

$(e)$ इसका घनत्व कम होता है।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]

डायकॉट तने में निम्न में से कौनसा मेरिस्टेम, एक्स्ट्रा स्टीलर द्वितीयक वृद्धि के लिये उत्तदायी होता है

  • [AIPMT 1998]

छाल में वातरन्ध्र बनते है, जो होते हैं