अभिक्रिया की कोटि का मान हो सकता है

  • A

    धनात्मक मान

  • B

    पूर्ण संख्या मान

  • C

    भिन्नात्मक मान

  • D

    ये सभी

Similar Questions

अणु $X$ का $Y$ में रूपांतरण द्वितीय कोटि की बलगतिकी के अनुरूप होता है। यदि $X$ की सांद्रता तीन गुनी कर दी जाए तो $Y$ के निर्माण होने के वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

अभिक्रिया जिसमें निम्न क्रियाविधि होती है, की कोटि होगी

$(i)$   ${A_2} \to A + A$ (तीव्र)

$(ii)$   $A + {B_2} \to AB + B$ (मंद)

$(iii)$  $A + B \to $ (तीव्र)

दी गई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित आँकड़ों पर विचार कीजिए।

$2 \mathrm{HI}_{(\mathrm{g})} \rightarrow \mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})}+\mathrm{I}_{2(\mathrm{~g})}$ अभिक्रिया का क्रम है. . . . . . . |

  $1$ $2$ $3$
$\mathrm{HI}\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}\right)$ $0.005$ $0.01$ $0.02$
Rate $\left(\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1} \mathrm{~s}-1\right)$ $7.5 \times 10^{-4}$ $3.0 \times 10^{-3}$ $1.2 \times 10^{-2}$

  • [JEE MAIN 2024]

उस अभिक्रिया की कोटि जिसकी दर $=$ $kC_A^{3/2}\,C_B^{ - 1/2}$ है, होगी

$A$ तथा $B$ के मध्य अभिक्रिया $A$ के प्रति प्रथम तथा $B$ के प्रति शून्य कोटि की है। निम्न तालिका में रिक्त स्थान भरिए।

प्रयोग $[ A ] / mol\, ^{-1}$ $[ B ] / mol\, ^{-1}$ प्रारंभिक वेग $/$ $mol$ $L^{-1}$ $min$ $^{-1}$
$I$ $0.1$ $0.1$ $2.0 \times 10^{-2}$
$II$ - $0.2$ $4.0 \times 10^{-2}$
$III$ $0.4$ $0.4$ -
$IV$ - $0.2$ $2.0 \times 10^{-2}$